तेज प्रताप यादव का विवादों के बीच पहला रिएक्शन: खुशी से झूम उठेगा लालू परिवार?
राजद से निष्कासित विधायक तेज प्रताप यादव ने विवाद के बाद आज एक्स पर एक पोस्ट किया। तेज प्रताप ने एक्स पर पोस्ट कर तेजस्वी और राजश्री को बधाई दी और भतीजे को आशीर्वाद दिया। तेजस्वी ने भी सोशल मीडिया पर बेटे की तस्वीर साझा करते हुए खुशी जताई।
राजद से निष्कासित विधायक तेज प्रताप यादव ने विवाद के बाद आज एक्स पर एक पोस्ट किया। तेज प्रताप ने एक्स पर पोस्ट कर तेजस्वी और राजश्री को बधाई दी और भतीजे को आशीर्वाद दिया। तेजस्वी ने भी सोशल मीडिया पर बेटे की तस्वीर साझा करते हुए खुशी जताई।
पटना। राजद से निष्कासित विधायक तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) के प्रेम संबंधों की सच्चाई सामने आने के साथ ही बिहार की राजनीति में नई हलचल है। तेजस्वी की पत्नी ऐश्वर्या राय ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लालू परिवार पर जमकर आरोप लगाए। ऐश्वर्या ने कहा कि जब लालू परिवार को यह सब पता था तो उन्होंने मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद कर दी।
हालांकि, विवादों के बीच तेज प्रताप यादव के एक एक्स पोस्ट ने लालू परिवार को जरूर राहत दी होगी। तेज प्रताप ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि श्री बांके बिहारी जी के असीम कृपा व आशीर्वाद से नवजात शिशु के आगमन ( पुत्ररत्न की प्राप्ति ) पर मुझे बड़े पापा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है..छोटे भाई तेजस्वी प्रसाद यादव एवं राज श्री यादव को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं...भतीजे को मेरा स्नेहिल आशीर्वाद एवं शुभ प्यार..